कौन है ये राजबती, 99 साल की उम्र में क्यों हो रही इनकी इतनी तारीफ…
बालोद। डोंगरगांव/ हौसले बुलंद हो और कोरोना को हराने का माद्दा हो तो कोरोना जैसे खतरनाक वायरल भी आपके बुलंद हौसले के सामने नहीं टिक पाता। इसका उदहारण राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड स्थित ग्राम धौराभाठा में देखने को मिला। जहां अपनी उम्र की एक शतक पूरी करने जा रही 99 साल की राजबति बाई, पति स्व. चैतराम देशलहरे अपने बुलंद हौसले के बलबूते कोरोना से जंग जीत सकुशल अपने घर वापस पहुची।
लोग हैरान हैं की अपने जीवन के इस अंतिम पड़ाव में भी
कोरोना जैसे भयावाह महामारी को राजबती कैसे मात दे गई। तो हम आपको बतला दे राजबती के बुलंद हौसले के साथ कोविड-19 सेंटर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे, इन कोरोना वारियर्स डां अशोक बंसोड प्रभारी बी एम ओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव, डॉ. ईशिता बागची,डॉ. वर्षा ठाकुर, डॉ. राकेश चंद्रा, आर एच ओ चंद्र भूषण चंद्रवंशी, सतीश अंबादे,गैंदलाल साहू नागेश हिरवानी, राजेन्द्र शैंडे, देवकांत वैष्णव, रोहित कौशिक ,के पी साहू सुपरवाइजर , राकेश कुर्रे बी पी एम की भी उतनी योगदान है टीम की निगरानी में राजबती की ईलाज हुई।