अब तो हमारी विनती सुनो सरकार ?
बालोद/अर्जुन्दा। गुंडरदेही विकासखंड स्थित ग्राम डुड़िया की महिलाओं ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग को छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखा हैं। महिलाओं ने अपने पत्र के जरिए लॉकडाउन में मंदिरा दुकान बंद होने से गाँव, गली- मोहल्ला व घरों में शांति का माहौल स्थापित होने की बात कहते हुए। सरकार से प्रदेश भर में शराबबंदी कर इस माहौल को पूरा प्रदेश भर में अनवरत स्थापित करने मांग की है। महिलाओं द्वारा लिखी जा रही यह पत्र, मात्र एक पत्र नहीं बल्कि इन महिलाओं के साथ उन सभी महिलाओं की दर्द को बयान की है। जिन्हें मंदिरा प्रेमियों के चलते उन्हें सहनी पड़ती हैं।
छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर पत्र लेखन की शुरुआत गुंडरदेही विकासखंड स्तिथ ग्राम देवरी (द) कि सरपंच नेम बाई साहू व “पर्यावरण प्रेमी” भोज साहू(शुभम्) के मार्गदर्शन में गांव की महिलाओं ने की थी। जिसके बाद ग्राम खुरसुनी और अब ग्राम डुड़िया में लिखी गई। पत्र लेखन में ग्राम डुड़िया के सरपंच श्रीमती ललिता भुआर्या व सुलोचना कामड़े, ऊषा देवांगन, हर्ष देवांगन, धनेश्वरी ठाकुर, सविता टंडन, यशोदा ठाकुर, गौरी देवांगन, चम्पा देवांगन, टिकेश्वरी ठाकुर, लक्ष्मी देवांगन, सुमित्रा सिन्हा, प्रतिमा देवांगन, गंगा ठाकुर,कृतिका धनकर, पुष्पा ठाकुर सहित गाँव के जागरूक युवा विनोद टंडन, यशवंत टंडन, सन्तलाल देवांगन व ग्रामीणों का सहयोग रहा।