बाड़ी में उगाया था गांजे का पौधा, मंगचुवा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बालोद । मंगचुवा पुलिस ने ग्राम अरजपुरी के रहने वाले सोहनलाल ठाकुर को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है ।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उनके बाड़ी में छापा मारा था। जहां पर दो गांजा का पौधा पाया गया। पौधा जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि बाड़ी में वह गांजा उगाता है और लोगों को वह बेचता भी है। जिसके बाद लगातार पुलिस मुखबिर के जरिए नजर रखी हुई थी। मौका पाकर पुलिस ने घेराबंदी की और बाड़ी में छापा मारा। जहां दो पौधा उगा हुआ है पौधा जब्ती कर तौल कराया गया और आरोपी के खिलाफ केस बना कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर ले गई।