शांति समिति की बैठक में भाईचारे व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील

कोविड 19 में शासन के निर्देशों का पालन आवश्यक

डोंगरगांव। ईद तथा रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक नगर पंचायत के सभागृह में बीते दिवस संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ने की।
इस दौरान उन्होनें उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों सहित मीडियाकर्मियों को कुर्बानी के प्रतीक ईद तथा भाई – बहन के पवित्र स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार की सभी को अग्रिम बधाई दी। साथ ही उन्होनें वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में सभी त्यौहारों को भाईचारे तथा सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने की नगरवासियों से अपील की। इस मौके पर उन्होनें कोविड 19 के तहत् शासन द्वारा समय – समय पर जारी निर्देशों तथा प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखने का अनुरोध किया।
बैठक में प्रमुख रूप से एसडीओपी घनश्याम कामड़े, तहसीलदार शिवकुमार कंवर, नायब तहसीलदार लीलाधर कंवर, थाना प्रभारी केपी मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद, उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा, मंडल भाजपा अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, बीएमओ डॉ. रागिनी चंद्रे, पार्षद सिद्दीक बडग़ुजर, गिरिजाशंकर उयके, जावेद खान, सद्दाम खत्री, मीडियाकर्मी बालकृष्ण सिन्हा, घनश्याम साव, नगर पंचायत के उप अभियंता जीएस लदेर सहित वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित थे।