पांगरी में बनेगी सीसी रोड, कीचड़ से मिलेगी मुक्ति, जिपं अध्यक्ष सोनादेवी ने किया भूमिपूजन
बालोद। आज ग्राम पांगरी में सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद थी साथ ही इस अवसर पर पांगरी के सरपंच पूनम यदु ,उपसरपंच प्रमोद पटेल पंचगण, दाऊ सुनील चंद्राकर ,रोहित चंद्राकर , रोशन निषाद , मोंटू चंद्राकर ,अवधेश यादव , श्रीकांत वर्मा , नेमलाल यादव , रोहित खरे सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।