गुण्डरदेही पुलिस को मिली बडी सफलता,अंर्तजिला नकबजनी घटनाओ का पर्दापाश ,अंर्तराज्यीय मोटर सायकल व सोने चांदी के चोर गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार

ज्वलेरी दुकानों को बनाते थे निशाना 3.25 लाख रूपये बरामद

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।छ.ग. के बालोद सहित दुर्ग, धमतरी ,बेमेतरा,राजनांदगांव के अलग अलग सुने घर एवं ज्वेलर्स दुकान से चोरी किये विभिन्नि प्रकार के सोने चांदी के जेवरात बरामद आरोपियो से कुल चांदी के आभूषण 12.500 किलोग्राम कीमती लगभग 10 लाख एवं सोने का आभूषण 57 ग्राम किमती लगभग 3,25,000 रूपये बरामद चोरी के कुछ आभूषण को बैंक में गिरवी रखा गया है जिसे बरामद किया जा रहा है।

       मामला गुण्डरदेही क्षेत्र का है कि माह सितम्बर व अक्टूबर वर्ष 2021 में ग्राम भाठागांव बी निवासी गणेश्वर निर्मलकर व ग्राम पसौद निवासी भोला राम साहू ने थाना गुण्डरदेही में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके घर में दिन दहाडे सुने मकान का अज्ञात चोर द्वारा ताला तोडकर घर में रखे 89,000 रूपये कीमती के सोने एवं चांदी के आभूषण तथा नगदी 20,000 रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 248/21 एवं 280/21 धारा 454,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान लगातार अज्ञात चोरो की पता तलाश की जा रही थी। जेल में भी मुखबीर लगाये गये थे इसी दौरान सूचना मिली की बालोद जेल से छुटे अरूण साहू द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ गुण्डरदेही क्षेत्र एवं अन्य जगहो पर चोरी की घटनो को अंजाम दे रहे है जिनकी लगातार गतिविधियो पर निगाह रखी जा रही थी तभी अरूण साहू को गुण्डरदेही क्षेत्र में दिखे जाने पर गुण्डरदेही पुलिस द्वारा पकडा गया और थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने साथी मनोज कुर्रे के साथ गुण्डकरदेही क्षेत्र के ग्राम भाठागांव ,पसौद एवं बेमेतरा जिला के परपोडी के ज्वेलर्स कपडा दुकान में ताला तोडकर सोने चांदी व नगदी चोरी करना स्वीकार किया गवाहो के समक्ष पूछताछ कर अरूण साहू के निशानदेही पर उसके किराये के मकान ग्राम जामगांव एम व उसके साथी जागेश्वर साहू, मनोज कुर्रे के कब्जे से चोरी ‍किये गये कुल चांदी के आभूषण 12.500 किलोग्राम कीमती लगभग 10 लाख एवं सोने का आभूषण 57 ग्राम किमती लगभग 3,25000 रूपये बरामद किया गया एवं विधिवत ‍गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमाण्ड माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। 
          चोरी के सम्पूर्ण तहकीकात में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश में अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एस.एस. मौर्य के पर्यवेक्षण में निरीक्षक भानु प्रताप साव, नवीन कुमार बोरकर, सउनि अरविंद साहू, प्र0आर0 भुनेश्वूर मरकाम, आरक्षक योगेश सिन्हा, दमन वर्मा, राहुल मनहरे, किशोर साहू का विशेष भूमिका रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *