बढ़ता खतरा-आज मिले 72 कोरोना केस, बालोद जिले में रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना का आंकड़ा

बालोद। बालोद जिले में अब रोज रिकॉर्ड तोड़ मरीज मिल रहे हैं। हालांकि पिछले दो दिनों के अपेक्षा आज मरीजों की संख्या में कमी आई है। पर आज भी 72 केस मिलना मामूली बात नहीं है। तो वही कुल मरीजों का आंकड़ा 1764 तक पहुंच चुका है। आज शासन प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च करके लोगों को आगाह किया गया कि वे सावधानी बरतें। किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। जिससे जान जोखिम में पड़ जाए। जिला मुख्यालय के अलावा अलग-अलग शहरी क्षेत्र में आज फ्लैग मार्च करके लोगों को प्रतिबंध के दौरान कंटेनमेंट जोन में लागू नियमों का गंभीरता से पालन करने के लिए आगाह किया गया है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

यह है आज का जारी किया हुआ कोरोना का बुलेटिन