EXCLUSIVE- अब बालोद विस क्षेत्र के यह पूर्व विधायक भी हुए कोरोना के शिकार, पढ़िए आज जिले में और कहां-कहां मिलें कोरोना के मरीज दैनिक बालोद न्यूज़ पर, बालोद शहर के कई वार्ड प्रभावित

बालोद। लॉकडाउन के पहले ही कोरोना चरम पर पहुंच रहा है। आज भी बालोद जिले में 109 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। तो वही कई ऐसे ऐसे लोग भी कोरोना के शिकार हो रहे हैं जिनका कई लोगों से संपर्क रहता है। अब नया मामला बालोद विधानसभा क्षेत्र के गुरुर ब्लाक के ग्राम फागुनदाह से सामने आया है। जहां पर पूर्व विधायक व भाजपा नेता प्रीतम साहू सहित उनके ही घर के दो रिश्तेदारों की रिपोर्ट एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकली है। फिलहाल वे होम आइसोलेशन पर रहकर इलाज करवा रहे हैं। तो वहीं विभाग उनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालने में भी जुटी हुई है कि आखिर कैसे वे कोरोना की चपेट में आये हुए हैं। इधर आज अब तक मरीजों का आंकड़ा अब 1692 तक पहुंच गया है।

यह है जारी किया गया बुलेटिन

इधर यहां यहां भी बालोद शहर में मिले कोरोना के मरीज

तो वहीं आज की स्थिति में बालोद शहर में भी कोरोना के कई मामले आये। प्रमुख रूप से बालोद के वार्ड पाररास में 6 मरीज, उप जेल बालोद में 8 मरीज मिले हैं। इसके अलावा गंजपारा ,बस स्टैंड बालोद, कुर्मी पारा, आमापारा, रेलवे कॉलोनी से भी मरीज पाए गए हैं। तो ग्रामीण क्षेत्रों में करहीभदर, सिवनी, डौंडीलोहारा ,दल्ली राजहरा के विभिन्न वार्ड, नेवारी कला में मरीज मिले हैं। इसी तरह अन्य ब्लॉक के कई गांव से मरीज पाए गए हैं।