आज इस जिले में फिर मिले 156 कोरोना पाज़िटिव मरीज
राजनांदगांव।लगातार राजनांदगांव शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की संख्या में इजाफा हो रहा है आज रात 08 बजे के बुलेटिन के हिसाब से 156 नये कोरोना पाज़िटिव केस मिला है।जिसमें से शहरी क्षेत्र में 79 पाज़िटिव केस व पुरे विकासखंड में 71 नये कोरोना मरीज मिलें हैं खैरागढ़ क्षेत्र में 17 राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र में 14, डोंगरगढ़12, डोंगरगांव 08 , अं चौकी 01, मानपुर 07 ,मोहला 10 ,छुईखदान 01, छुरिया 02 ,अन्य 06 जिले में अब तक पाज़िटिव केस 6710, एक्टिव केस 3084 कोरोना से अब तक जिले में 66 लोगों की मौत हो चुकी है। देखें जिले के अन्य आंकड़े…..
