ब्रेकिंग न्यूज़- बालोद जिले में इस मीडिया कर्मी को हुआ कोरोना ,पिता पहले से कोरोना के शिकार उनके संपर्क के कारण मीडिया कर्मी परिवार सहित आया कोरोना की चपेट में

बालोद। बालोद जिले के मीडिया जगत से एक बड़ी खबर है। बालोद शहरी क्षेत्र के पाररास वार्ड के रहने वाले एक मीडियाकर्मी युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल का जिला प्रतिनिधि बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार मीडियाकर्मी युवक के पिता कुछ दिन पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे। उनके संपर्क में आने के परिवार के कई लोग शिकार हो गए हैं। तो इसके अलावा पाररास से लगे हुए बुढ़ापारा में भी आंगनबाड़ी सहायिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जो कुछ दिन पहले घर घर जाकर रेडी टू ईट का भी वितरण की है। पाररास और बुढ़ापारा क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के खतरे को देख पार्षद सरोजिनी डोमन साहू द्वारा लोगों को सतर्क किया जा रहा है ।तो वहीं सुरक्षा के लिहाज से पूरे वार्ड में सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है।