धमतरी में मंगलवार से 10 दिनों के लिए कंटेंनमेंट ज़ोन आदेश जारी।

बालोद/धमतरी। कोरोना की दहशत और लोगों की मांग पर धमतरी जिले के निकाय क्षेत्रों को कंटेनमेट जोन बनाते हुये 10 दिवसीय बंद का फैसला लिया गया है। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाहाल में नगरवासी व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें यह अहम निर्णय लिया गया है। बता दें कि लॉक डाउन की मांग लगातार की जा रही थी। जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि नगरीय निकायों के सभी वार्डों में मंगलवार 22 सितम्बर से 10 दिनों का कंटेनमेंट ज़ोन घोषित होगा। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने व्यापारी संघों के प्रतिनिधि मंडल से रूपरेखा पर चर्चा की है। इस बंद के दौरान केंद्र राज्य सरकार की गाइड लाईन के अनुसार केंटेंटमेंट जोन में सब्जी, फल, किराना की दुकानें भी बंद रहेगी। अतिआवश्यक सेवाओं सम्बन्धी संस्थान, दूध, पेट्रोल पंप, मेडिकल और गैस एजेंसी को खुला रखने का निर्णय लिया गया है बताया गया कि इस महत्वपूर्ण निर्णय में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि इस लॉक डाउन के दौरान शराब दुकानें भी बन्द रहेगी।

देखे वीडियो