नगर साहू समाज डौंडीलोहारा की कार्यकारिणी का किया गया गठन, पदाधिकारियों का किया गया मनोनयन

दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा।नगर साहू समाज डौंडीलोहारा की 16 सदस्यी कार्यकारणी का गठन साहू समाज में में किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कामता प्रसाद साहू, अध्यक्ष, नगर साहू समाज डौंडीलोहारा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत माता कर्मा की पूजा अर्चना से की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम को श्रीमती अनीता साहू, उपाध्यक्ष, तहसील साहू समाज डौंडीलोहारा ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर साहू समाज डौंडीलोहारा की एकता व अखंडता इस बात का परिचायक है कि संगठन में शक्ति होती है, हम सभी को मिलकर समाज का नाम रौशन करना है। नगर साहू समाज डौंडीलोहारा अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने कहा कि कार्यकारणी में समाज के लिए समर्पित व कर्मठ सदस्यों के साथ साथ युवाओं व महिला शक्ति को विशेष महत्व दिया गया है, युवा प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ की समाज में महती भूमिका होती है, और समाज की उन्नति में विशेष योगदान होता है। हमें समाज में मुख्य रूप से सामाजिक जागरूकता, नशा मुक्ति समाज व शिक्षा को बढ़ावा देना है। मुख्य सलाहकार कल्याण साहू ने कहा कि हम सभी को मां कर्मा के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज को प्रगति पथ पर अग्रसर करना है, समाज में शाकाहार को प्रोत्साहित करना है। समाज को एक नशामुक्ति समाज का रूप देना है। तत्पश्चात कार्यकारणी का विस्तार किया गया जिसमें संरक्षक मनोहर साहू,अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष अनीता साहू, उपाध्यक्ष कार्तिक राम साहू, मुख्य सलाहकार कल्याण साहू, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक साहू, सचिव कैलाश नाथ साहू, सहसचिव व युवा प्रकोष्ठ संयोजक साकेत कुमार साहू, कोषाध्यक्ष राजू साहू, संयोजक महिला प्रकोष्ठ लता देवी साहू, सहसंयोजक राही साहू, संगठन सचिव गोपी नारायण साहू, संगठन सचिव श्रीमती सुमन साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक राजेश कुमार साहू, संदेश वाहक संतोष कुमार साहू को कार्यकारणी में शामिल किया गया। नगर साहू समाज डौंडीलोहारा के कार्यकारणी विस्तार पर तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा अध्यक्ष रमेश कुमार सोनवानी, न्याय प्रकोष्ठ संयोजक नरेन्द्र हिरवानी, उपाध्यक्ष अजय साहू, कार्यकारी अध्यक्ष महावीर साहू, परिक्षेत्रीय साहू समाज डौंडीलोहारा अध्यक्ष यशवंत साहू, व तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा सचिव हेम लाल साहू ने बधाई दी है। उक्त जानकारी शिवेन्द्र बहादुर साहू, संगठन सचिव, तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *