इस ब्लाक में फूटा कोरोना बम, चार परिवार के 8 कोरोना पॉजीटिव व एक कोरोना से मौत


अलग – अलग गांवों में मिले 4 और


डोंगरगांव।
जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव केसों के साथ नगर में भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। नगर में धीरे – धीरे परिवार के अंदर ही कोरोना पॉजीटिव केस मिल रहे हैं। घर में एक को कोरोना होने के बाद अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट भी पॉजीटिव आने से अब नगर में दहशत की स्थिति है। कल रात के बाद आज शाम तक चार परिवारों के 8 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा नगर में अन्य तीन लोगों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।

आज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत कुल 84 टेस्ट किये गये

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत कुल 91 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें 79 लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा 12 लोगों का ट्रूनॉट टेस्ट किया गया। रैपिड एन्टीजन टेस्ट में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जबकि ट्रूनाट टेस्ट की रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को हुए ट्रूनॉट टेस्ट की रिपोर्ट देर रात में आई थी, जिसके अनुसार नगर के एक भाजयुमो नेता सहित बिजली विभाग में उच्च पद पर कार्यरत एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। आज रैपिड एन्टीजन टेस्ट में उनके ही परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट और पॉजीटिव आई है। उसी प्रकार स्थानीय सदर लाईन के एक बिजली व्यवसायी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद आज उनके परिवार के ही एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आया है।

वहीं वार्ड नं. 6 के भी एक ही परिवार के दो लोग अलग – अलग दिनों में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं

इनमें से एक स्थानीय नगर पंचायत में ठेकेदारी कार्य से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार चौकी रोड निवासी एक महिला, वार्ड नं. 15 निवासी एक महिला के अलावा सिनेमा लाईन में पैथालॉजी का संचालन करने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आया है। उक्त पैथालॉजी लैब के संचालक ने कुछ दिनों पूर्व अज्ञानतावश एक कोरोना पॉजीटिव का ब्लड टेस्ट कर दिया था, जिसके बाद से वे लैब बंद करके क्वांरटाईन थे।
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सांगिनकछार तथा खुज्जी से 1 – 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार उपरोक्त में से कुछ लोगों को कोविड हॉस्पीटल में शिफ्ट किया जा रहा है, वहीं कुछ लोगों को होम आइसोलेशन के लिए कहा गया है। दूसरी ओर आज हुए 12 ट्रूनॉट टेस्ट की रिपोर्ट रात में लगभग 9 बजे तक आने की संभावना है, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकता है।

बनहरदी के अधेड़ की हुई मौत


समीपस्थ ग्राम बनहरदी के एक अधेड़ की आज कोरोना के कारण मौत होने की खबर है। वह लगभग 55 वर्षीय था तथा किराना का व्यवसाय करता था। ग्रामीणों के बताये अनुसार मृत्यु पश्चात् गांव में ही उनके अंत्येष्टि की तैयारी कर ली गई थी, परन्तु प्रशासनिक निर्देश के बाद राजनांदगांव में उनकी अंत्येष्टि कोविड नियमों का पालन करते हुए कर दी गई।