नगर सहित विकासखंड में 18 कोरोना पॉजीटिव मिलें
डोंगरगांव। कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर नगर सहित ब्लॉक में कुल 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें नगर से ही 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आया हैं। जिसमें कल पॉजीटिव पाये गये भाजयुमो कार्यकर्ता के छोटे भाई तथा पिता की जांच रिपोर्ट भी आज पॅाजीटिव आया है। वहीं नगर के विभिन्न मुहल्लों से भी कुछ लोग पॉजीटिव आये हैं। दूसरी ओर आज अर्जुनी से 4, ग्राम बुद्धुभरदा से 2, कविराज टोलागांव, मोहड़, कोहका, संबलपुर, करियाटोला से 1 – 1 संक्रमित पाये गये हैं।