कोरोना की बढ़ती रफ्तार, वरिष्ठ भाजपा नेता भी सपत्निक हुए संक्रमित

104 लोगों का हुआ टेस्ट, 8 निकले पॉजीटिव

डोंगरगांव।

वैश्विक महामारी कोरोना का कहर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ता ही जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिन प्रतिदिन जांच की रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है। शासन से मिले निर्देश के बाद नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही सभी प्रकार की जांच के लिए सेम्पल लिये जा रहे हैं।


जानकारी के अनुसार आज किये गये कोरोना जांच में नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता का सपत्निक रिपोर्ट पॉजीटिव आया है

उनकी रिपोर्ट आते ही भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं में हडक़ंप मच गया है। इसके साथ ही उन्होनें अपने संपर्क में आये अनेक लोगों से एहतियातन क्वारंटाईन हो जाने या होम आइसोलेशन में जाने की अपील की है।
बताया जाता है कि उनके घर में परिवार के एक सदस्य को कुछ दिनों से सर्दी खांसी था, जिसके बाद भाजपा नेता को भी फीवर आने लगा। साथ ही पत्नि को भी फीवर आने से आज वे स्वयं होकर कोरोना जांच के लिए हॉस्पीटल पहुंचे और जांच करवाया। कुछ देर आये जांच रिपोर्ट में पति – पत्नि को कोरोना पॉजीटिव बताया गया, जबकि बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आया।
जानकारी के अनुसार आज ब्लॉक में कुछ 11 लोगों का आरटीपीसीआर, 11 लोगों का ट्रूनॉट तथा 82 लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 8 लोगों का रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इनमें 2 ग्राम कुतुलबोड़ भाठागांव के, 3 ग्राम केसला के, 1 आसरा का तथा डोंगरगांव के 2 लोग शामिल हैं।