बड़ी खबर- तालाब से नहा कर आने के बाद 11 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

बालोद। ग्राम कुम्हालोरी (मालीघोरी) में 11 साल के एक बच्चे ललित कुमार साहू की रविवार को संदिग्ध मौत हो गई। पिता रामकुमार साहू का कहना है कि उनका बेटा गांव के तालाब में सुबह 11 बजे नहाने गया था। वहां से आने के बाद कहने लगा कि सीने में दर्द हो रहा है। फिर उसे आनन-फानन में पहले बालोद के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। तब तक उनके बच्चे की मौत हो गई थी। पिता राम कुमार साहू का कहना है कि मौत कैसे हुई स्पष्ट पता नहीं चल पाया लेकिन डॉक्टरों ने तालाब में नहाने के दौरान पानी पी लेने की आशंका से बच्चे के शव का पीएम भी करवाया। वहीं कोरोना जांच भी हुई। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शाम 5:30 बजे पीएम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया। पिता ने बताया कि उनका बेटा इस साल 6वीं कक्षा में पढ़ने वाला था। इस घटना से मां सरस्वती बाई, बहन सुनिधि सहित अन्य परिजन सदमे में है कि आखिर उनका इकलौते बेटे की मौत अचानक कैसे हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तो वही पीएम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की वजह क्या हो सकती है।