Exclusive- देखिये सीएम साहब,,, बच्चों को कोरोना नही यहां गंदगी मार डालेगी, रेडी टू ईट बनाने में समूह बरत रही लापरवाही, स्वच्छ्ता की अनदेखी, कोठार नुमा मकानों में बन रहा पोषण आहार
प्रतिभा सोनकर, राजनांदगांव। सरकार के द्वारा छोटे बच्चों एवं गर्भवती माताओं के लिए आवश्यक पौष्टिक आहार मिल सके इसके लिए महिला बाल विकास के द्वारा महिला समूहों के द्वारा रेडी टू ईट का निर्माण करवाया जा रहा है । किन्तु इस समूहों के द्वारा स्वच्छ्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है ।
मामला जिला राजनांदगांव के मोहला ब्लॉक के अंतर्गत माँ सरस्वती महिला समूह डूंडेरा के रेंगाकठेरा एवं गरिमा नारी संबल महिला समूह का है। इन समूहों के द्वारा पिछले 10 वर्षों से महिलाओ और बच्चों के लिए रेडी टू ईट का निर्माण किया जा रहा है ।
किंतु समूहों के द्वारा पोषण आहार तैयार करने में स्वच्छता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है वर्तमान में निर्माणाधीन मकान में रेडी टू ईट तैयार किया जा रहा है। जहां मकान में जगह जगह सीमेंट एवं कचरा आदि पड़ी हुई है । मकान में साफ सफाई भी नहीं रखी जा रही है। माँ सरस्वती महिला समूह की अध्यक्ष ने बताया पिसाई मशीन पिछले 4 माह से भी अधिक समय से ख़राब पड़ी है और मशीन को गाय के कोठा में कच्चे मकान में लगाया गया है। पहले रेडी टू ईट का निर्माण कच्चे मकान में किया जाता था। इसी तरह का हाल गोटाटोला में भी देखा गया। जहा गाय को पोषण आहार निर्माण में चरते देखा गया। इस संबंध में जब हमने जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू प्रकाश के संज्ञान में लाया तो कार्यक्रम अधिकारी ने उक्त समूहों का स्थिति का संज्ञान में आते की कार्यवाही की बात कही। साथ ही मोहला ब्लॉक के सुपरवाइजार्स पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी ।