गुंडरदेही धमतरी मार्ग पर भटगांव चौक पर दर्दनाक हादसा युवक की मौत बड़े भाई की आज जाने वाली थी बरात। और हो गया ये घटना
मामला थाना रनचिरई के अंतर्गत हुआ है
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।ग्राम पड़की भाट के जनपद सदस्य राजकुमार साहू के बड़े बेटे कि आज जाने वाली थी बारात उनके छोटे बेटे भूपेश साहू की भटगांव पेंड्री चौक हादसे में दर्दनाक मौत गुरुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पड़की भाट के राजकुमार साहू जनपद सदस्य हैं वहीं एक भाई भारतीय नौसेना में पदस्थ है उनके छोटे भाई किसी कारणवश पड़की भाट से गुंडरदेही मोटरसाइकिल यामाहा आर वन फाइव से जा रहा था कि भटगांव चौक पर पेंड्री से भटगांव अज्ञात मोटरसाइकिल जो लापरवाही पूर्वक पेंड्री से भटगांव सड़क पार किया जिसे बचाने के कारण मोटरसाइकिल सवार भूपेश साहू अनियंत्रित हो गया और भाठागांव चौक में बने दुकान में जा सीधे टकराया जिससे मोटरसाइकिल सवार भूपेश साहू उम्र 24 वर्ष ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया घटना की जानकारी होते ही जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों तक पहुंचाया थाना रनचिरई स्टाफ भी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को संजीवनी 108 से अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने आधिकारिक रूप से मृत घोषित किया शव का पंचनामा कर शव परीक्षण पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया ।
मृतक भूपेश कुमार साहू माडलिंग का कार्य कर रहा था
इस घटना के बाद ग्राम पड़की भाट में शोक की लहर दौड़ गई जिस घर से बारात निकलने वाली थी उसी घर में युवक की मौत से मातम पसर गया। घर लोगो का रो रोकर हाल बेहाल।