5 सितम्बर शिक्षक दिवस को ट्वीटर व फेसबुक के माध्यम से प्रदेश के शिक्षक पहुंचाएंगे मुख्यमंत्री तक अपनी मांग


बालोद। नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा,प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा पासी ने बताया है कि शिक्षक दिवस पांच सितंबर 2017 को नवीन शिक्षक(शिक्षाकर्मी) संघ छ. ग.ने दिल्ली के राजधानी जंतर-मंतर में प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में संम्पूर्ण संविलियन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर संविलियन क्रांति का आगाज किया था,प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,अमित नामदेव,अजय कडव व संजय साहू ने कहा है कि दिल्ली से ही संविलियन की आग दिल में लेकर हजारों शिक्षक साथी छत्तीसगढ़ आकर संविलियन के लिए सभी शिक्षक साथियो से मिलकर एकजुट होकर संविलियन आंदोलन को गति दिया,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,महेंद्र देवांगन,नरेश चौहान ने आगे बताया कि आज सभी शिक्षक पँचायत संवर्ग शिक्षक बनने की ओर अग्रसर हो गए है ।

नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेन्द्र सिन्हा, ब्रिजनारायन मिश्रा,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीश टण्डन,ने जानकारी दी है कि 2017 की तरह अब पुनः नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव के नेतृत्व में पांच सितंबर 2020 शिक्षक दिवस को देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर के स्थान पर शिक्षक साथी अपने-अपने घरों में ही रहकर ट्वीटर व फेसबुक के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी व जनघोषणा पत्र के अध्यक्ष/पँचायत मंत्री जी तक प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान के निर्धारण करने की मांग को पुरजोर तरीके से पहुचायेंगे,हरिकांत,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,छन्नूलाल साहू,वेदप्रकाश साहू,संजीव मानिकपुरी,अमीन बंजारे,नरेश चौहान,रोशन मंसुरे,सतीश टण्डन,संजय डोंगरे,रोशन गुप्ता,संतोष द्विवेदी,देवनाथ पटेल,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,सपना राय, ज्योति ठाकुर,संगीता बैस,लालमन पटेल,कृष्णा दास,बी.प्रकाश,चन्द्रजीत यादव,लोकेश साहू,गेंदलाल साहू,बलराम बंजारे,मिलन साहू,प्रफ्फुल झा,जगेश्वर चन्द्राकर,संजय शर्मा,रोहित देवांगन,प्रदीप राजपूत,शत्रुघ्न सिन्हा,सहित अन्य पदाधिकारियो ने प्रदेश के समस्त शिक्षक संवर्ग से ट्वीटर व फेसबुक डाउनलोड कर 5 सितम्बर शिक्षक दिवस को नवीन शिक्षक संघ द्वारा किये जाने वाले ट्वीट को री-ट्वीट व फेसबुक में शेयर कर माननीय मुख्यमंत्री जी व पँचायत मंत्री जी तक शिक्षक संवर्ग की महत्वपूर्ण मांग को रखकर नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के शिक्षक न्याय आंदोलन में साहयोग करने की अपील किया है।