फ्लाइट कैंसिल होने का झांसा देकर थल सेना के जवान से ₹56000 की ठगी, क्विक सपोर्ट ऐप के जरिए हुई ठगी , बालोद जिले का ऐसा पहला मामला पढ़िए पूरी खबर ताकि रहे अलर्ट
बालोद। गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम मुंदेरा के रहने वाले थल सेना जम्मू में पदस्थ एक जवान गजानन साहू के साथ अज्ञात व्यक्ति ने ₹56730 की ठगी की है। उक्त ठगी आरोपी ने क्यू एस यानी क्विक सपोर्ट ऐप के जरिए की है। झांसे में लेने के लिए बकायदा आरोपी ने जवान को फोन किया और कहने लगा कि आपकी 3 सितंबर को दिल्ली से जम्मू जाने की फ्लाइट कैंसिल हो गई है। पैसा वापस पाना है तो ये ऐप डाउनलोड करें। जवान इस समय अपने मूल गांव में आया हुआ है। वह एक माह की छुट्टी पर है। अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा उन्हें क्यूएस क्विक सपोर्ट ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने कहा गया। उन्होंने एप्लीकेशन को डाउनलोड किया फिर मेरे खाते व मेरे द्वारा एटीएम कार्ड नंबर बताने पर खाते से ₹56730 को धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया।