ब्रेकिंग न्यूज़- आमापारा बालोद सहित सिकोसा व इन गांव में मिले कोरोना के मरीज, कहीं मितानिन, कहीं एंबुलेंस का ईएमटी हुआ शिकार, पढ़िए पूरी खबर दैनिक बालोद न्यूज़ पर

बालोद। जिले में सितंबर के पहले दिन फिर से कोरोना का ग्राफ बढ़ गया। सुबह से अब तक 20 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। बालोद गुरूर दोनों ब्लॉक में मिलाकर 17 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें बालोद के आमापारा में एक 26 साल का व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। तो सिकोसा से 7 पॉजिटिव पाए गए हैं। बालोद के हथौद से भी एक मरीज मिला है तो गुंडरदेही ब्लॉक में माहुद से 4, भाटा गांव आर से तीन और रनचिरई से एक मरीज मिला है। इन सबके अलावा ग्राम खर्रा से संजीवनी 108 का ईएमटी भी कोरोना का शिकार हो गया है। मोखा से फिर 65 साल की महिला कोरोना की शिकार हो गई तो देव कोट गुरुर ब्लॉक से भी दो मरीज मिले हैं। ग्राम परसवानी से 39 साल की महिला मितानिन भी पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा दल्ली राजहरा में सीआईएसएफ का एक जवान भी कोरोना का शिकार हुआ है। आंकड़े अभी बढ़ते क्रम पर हैं।