मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से चंद्रेश के हौसले को मिली उड़ान,3 लाख रूपए की राशि से अपने स्वयं के फोटो स्टूडियो से बने आत्मनिर्भर

मुख्यमंत्री को तहेदिल से इस योजना के लिए कहा शुक्रिया,फोटोग्राफी की दुनिया से सफलता की राह में बढ़ाए तेजी से कदम

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने युवाओं के हौसले को उड़ान दी है। खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम खैरबना के श्री चंद्रेश साहू को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 3 लाख रूपए की राशि ऋण मिली। जिससे उन्होंने ग्राम पांडादाह में अपना एक फोटो स्टूडियो खोल लिया है। उन्होंने बताया कि फोटो स्टूडियो के लिए कैमरा खरीदने के लिए एक साथ इतनी राशि नहीं थी और वे कैमरा नहीं खरीद पा रहे थे। लेकिन उद्योग विभाग से उन्हें इस योजना की जानकारी मिली और 3 लाख रूपए की राशि लोन में मिलने पर उन्हें आत्मनिर्भर होने का अवसर मिला। अब वे अपने परिवार की जिम्मेदारी निभा पा रहे हैं। उन्होंने फोटोग्राफी की दुनिया से सफलता की राह में तेजी से कदम बढ़ाए हैं। श्री चंद्रेश को फोटोग्राफी का शौक था और इसी क्षेत्र में रोजगार आगे बढ़ाकर वे बहुत खुश हैं।

उन्होंने कहा कि डिजिटल वल्र्ड में रोजगार के लिए अच्छी संभावनाएं है

उन्होंने बताया कि अब उन्हें प्रतिमाह 25 हजार रूपए से 30 हजार रूपए आमदनी हो रही है। शादी-विवाह एवं त्यौहारों के अवसर पर 35 से 40 हजार रूपए तक आमदनी हो जाती है। उन्होंने बताया कि अपने फोटो स्टूडियो में उन्होंने लोगों को रोजगार भी दिया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी कोई दिक्कत नहीं हुई और ऋण समय पर देते रहे। श्री चंद्रेश ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना युवाओं के लिए बहुत अच्छी योजना है। कई बार राशि के अभाव में कार्य एवं व्यापार प्रारंभ नहीं कर पाते हैं ऐसे में यह योजना एक बड़ी सहायता है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को तहेदिल से इस योजना के लिए शुक्रिया कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *