बड़ी खबर- सरपंच की कार जलाने वाले एक नाबालिग सहित तीन पकड़ाए

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के ग्राम पार्रीखुर्द में सरपंच बुद्धेश्वर साहू की कार जलाने का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को सुरगी चौकी पुलिस ने पकड़ा है। जिसमें से एक नाबालिग भी शामिल है। पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि उन्होंने गांव के एक व्यक्ति के बाइक से ही पेट्रोल निकालकर वर्तमान सरपंच के कार को जलाने का प्रयास किया तो वहीं सरपंच बुद्धेश्वर साहू का कहना है कि यह हरकत अकेले इन आरोपियों की नहीं है। बल्कि इसके पीछे और भी कुछ लोग हैं। आरोपियों ने ऐसे व्यक्ति के गाड़ी से पेट्रोल निकाला है जो चुनाव के दौरान प्रत्याशी भी था। इससे घटना पूरी तरह से राजनीतिक भी नजर आ रही है तो वहीं सरपंच ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वे निष्पक्षता से जांच कर अन्य दोषियों को भी पकड़े। पकड़े गए आरोपियों में विकास साहू पिता शिव साहू,वीरेंद्र साहू पिता श्यामलाल व एक नाबालिग शामिल है।


क्या कहती है पुलिस


सुरगी चौकी के प्रभारी शक्ति सिंह का कहना है कि मामले में जितने लोग भी शामिल थे उन्हें हमने गिरफ्तार कर लिया है जो नाबालिग पकड़ा गया है उनके पिता ने अवैध कब्जा किया था। सरपंच द्वारा गांव में अतिक्रमण हटाया गया था इसी बात से नाराजगीवश पिता के कहने पर गुस्से में नाबालिग बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सरपंच की कार जलाने का प्रयास किया। अगर सरपंच को लगता है कि इसमें और भी आरोपी है तो जांच कर आगे और कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पकड़े गए दो बालिग आरोपियों से पूछताछ में यही बातें सामने आई।