एक्सक्लूसिव- प्राथमिक शाला डूड़िया की शिक्षिका तो पलारी के जिला सहकारी बैंक का क्लर्क भी निकला पॉजिटिव, आज भी जिले में अब तक 11 कोरोना के केस सामने आए, पढ़िए पूरी खबर कहां कहां से हैं नए मरीज

बालोद। बालोद जिले में 28 अगस्त को भी कोरोना का खाता खुला रहा। संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और नए नए लोगों तक यह महामारी पहुंच रही है। अर्जुन्दा में पूर्व में एक लड़की कोरोना पीड़ित थी। इसी से संपर्क में आने के कारण एक ही परिवार के कई लोग अब चपेट में आ गए हैं। कुछ देर पहले अर्जुन्दा के ही वार्ड 15 की रहने वाली एक शिक्षिका पॉजिटिव पाई गई है। जो प्राथमिक शाला डुडिया में पदस्थ है। वार्ड 12 से भी 59 साल की एक महिला कोरोना पीड़ित पाई गई है। जो शिक्षिका की ही रिश्तेदार है। तो गुरुर क्षेत्र में ग्राम पलारी के जिला सहकारी बैंक में पदस्थ क्लर्क भी पॉजिटिव निकला है । जो मूलनिवासी निपानी बालोद ब्लॉक का है। वर्तमान में वह पलारी में ही रहता था। इसके अलावा मोखा गुंडरदेही से भी 53 साल का एक पुरुष पॉजिटिव पाया गया है। तो वही गुंडरदेही ब्लॉक के परसदा से 3 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। डौंडी ब्लॉक से उरझे तो बालोद ब्लॉक से बोइर डीह, गुरूर से धनोरा बटालियन व डौंडी लोहारा से गिधवा गांव से एक-एक मरीज और मिले हैं।