महिला एवं बाल विकास विभाग के सप्ताहिक वजन पखवाड़ा के तहत वजन त्योहार का आयोजन ग्राम – बगदई में

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।बगदई महिला बाल विकास विभाग द्वारा साप्ताहिक वजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें शून्य से पांच साल तक के बच्चों का आँगनबाड़ी में बुलवाकर प्रत्येक बच्चों का बारी बारी से वजन कराया गया वर्ष अनुसार वजन के आधार पर जिन बच्चों का रिपोर्ट अच्छा होता है उन्हे प्रोत्साहित किया गया और जिनका वजन कम होता है उन्हे पौष्टिक आहार का सेवन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

  1. कुपोषण की स्थिति के आंकलन हेतु नियमित रूप से प्रत्येक अंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतिमाह 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन किया जाता है।
  2. पोषण स्तर ज्ञात करने की प्रवृत्ति की है जिसमें त्रुटि रहित जानकारी हेतु बच्चों की जन्म तिथि सहित वजन किया जाना ग्रोथ चार्ट में उचित तरीके से प्लांट किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
  3. उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के समस्त 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर के अपने हेतु अर्थात सर्वे हेतु वजन त्यौहार आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत तिथि में बच्चों का वजन लिया जाकर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री कर पोषण स्तर का जानकारी दिया जा रहा है।
  4. वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट भी करवाया गया तथा उनकी बीएमआई निकाला गया आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 11 से 18 वर्ष के सभी किशोरी बालिकाओं का इस अभियान में शामिल कर किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर यह कार्य बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया।
  5. कोविड-19 पॉजिटिव वाले बच्चों अथवा परिवार से कोई संपर्क ना करते हुए बच्चों परिवारों में कोविड-19 आने पर ही वजन लिया जाने का जानकारी दिया गया यह वजन जुलाई माह में 20 तारीख के बाद लिया जाना सुनिश्चित किया गया।

शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना वजन त्यौहार पकवाड़ा में क्षेत्र कि जनपद सदस्य- मोनिका पुरुषोत्तम साहू , ग्राम पटेल प्रताप दास साहू, भारत निर्मलकर, सभी शिक्षक प्राथमिक शाला बगदई, अध्यापक प्राथमिक शाला सर्वेक्षक सेक्टर डोंगरगांव कुमारी पूजा दिक्षित, मितानिन ट्रेनर मैडम- मुन्नी शिंदे, सभी अंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, सभी मितानिन दीदी उपस्थित रहे उपस्थित कुपोषित बच्चे -टोमन यादव ,तोशिका निर्मलकर, नूपुर साहू के पालकों को पोषण संबंधित परामर्श दिया गया एवं स्थानीय उपलब्ध पहुंचे खाद्य सामग्री की जानकारी दी गई, स्वस्थ शिशु को सम्मानीय उपस्थित अतिथियों के हाथ से पुरस्कृत किया गया।