महासंघ ने बढ़ाया जिले के टापर बेटी का हौसला

बालोद। छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ ब्लाक इकाई डौण्डी लोहारा के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा छग के हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2020 में जिला में प्रथम स्थान 91.8 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली कु.लीना ग्राम बिटाल विकासखण्ड डौंडी जिला बालोद उनके इस उपलब्धि पर महासंघ की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं ग्यारह हजार रु.की आर्थिक मदद कर उज्ज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित किया गया।आर्थिक अभावों से जूझ रही कु.लीना के परिवार को मदद की जरूरत है।ताकि अपने आईएस बनने के लक्ष्य हासिल करने के लिए उड़ान भर सके। सच ही कहा गया है की प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती समाज से अपील कि है कि चंद अभावों के कारण प्रतिभा दम ना तोड़ दे, इसलिए हम सभी को समाज में सहयोगात्मक व्यवहार प्रदर्शित करना चाहिए।ज्ञात हो कि महासंघ के स्थापना के बाद से ही निरन्तर ही ब्लाक के जरूरतमंद शिक्षक साथी श्री संकेश साहू,भोला राम साहू जी का आर्थिक मदद किया गया है।हाल में ही कोविड 19 के लिए महासंघ की ओर से ब्लाक इकाई के द्वारा एक लाख रुपये की नगद राशि जिला राहत कोष में दी गई है।महासंघ के ब्लाक इकाई के साथी हमेशा से ही राष्ट्रहित,छात्रहित,शिक्षकहित के नीति वाक्य को सरोकार करने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं।


प्रतिनिधि मंडल मे ब्लॉक प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष खेमन्त साहू,ब्लॉक अध्यक्ष अनिल दिल्लीवार ,सचिव आशीष कुलदीप,जिला कार्यकारिणी से सुश्री एनुका शार्वा, ययाति शिवाने,कादाम्बिनी यादव, ब्लॉक पदाधिकारी सुशीला धुर्वे ,सुनीता साहू ,टोमन मालेकर,विशंभर बघमरिया,मनोज रंगारी ,तृप्ति लता ठाकुर, वीणा ठाकुर, पीलू राम साहू,विजय ढाले ,प्रदीप साहू ,लता साहू,पवन बमबोडे,संभव देवांगन, धारिणी सोरी, कोमल ठाकुर, योगेश कुमार कोसरिया, हिमेश्वरी नायक और सभी सदस्यों का सहयोग रहा ।