ब्रेकिंग न्यूज़- इस संसदीय सचिव व विधायक के शहर में फिर मिला कोरोना केस, पिता सहित दो बेटे हुए शिकार, पढ़िए पूरी खबर

बालोद। बालोद जिले में 27अगस्त को भी कोरोना का मामला आ गया। संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद के शहर अर्जुन्दा में ही यह केस मिला है। जहां वार्ड 4 में एक ही परिवार के पिता व दो बेटे यानी कुल 3 लोग कोरोना के शिकार पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन उनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालने में जुटा हुआ है। अफसरों के मुताबिक पिता बीएसपी कर्मचारी बताया जा रहा है। तो वही उनके दोनों बेटों की उम्र 18 व 20 साल बताई जा रही है। तीनों कैसे इस महामारी की चपेट में आए, यह भी जांच का विषय बना हुआ है।