Exclusive- छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बालोद सहित यहां-यहां होगी गरज चमक के साथ 4 घंटे में भारी बारिश
दीपक यादव,बालोद/ रायपुर। बीती रात से ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश हो रही है। बालोद भी सराबोर है तो वही कुछ देर पहले ही मौसम विभाग रायपुर ने एक अलर्ट भी जारी कर दिया है जिसमें बालोद सहित अन्य जिलों में 4 घंटों के भीतर गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है।
जारी बुलेटिन में देख सकते हैं कि कौन-कौन से जिले इसमें शामिल है। जहां पर भारी बारिश होने वाली है तो वही बालोद जिले में सुबह 8:00 बजे तक कुल 127.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है बालोद ब्लॉक में अब तक की स्थिति में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जो 37.1 मिली मीटर है।
यहां होगी 4 घंटों के भीतर तेज बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा ने “दैनिक बालोद न्यूज़” को बताया कि बालोद सहित रायगढ़, जांजगीर, बलौदा बाजार, महासमुंद, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर ,नारायणपुर व कोंडा गांव में अगले 4 घंटों के भीतर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की अतिसंभावना है।