एमपी की 5 पेटी शराब के साथ दो गिरफ्तार ,तस्करी में लिप्त मोटर साइकिल भी जप्त

28800 रू. की गोवा शराब बरामद

डोंगरगांव। मध्यप्रदेश में निर्मित शराब के अवैध परिवहन में लिप्त दो तस्करों को पकडऩे में डोंगरगांव पुलिस को सफलता मिली है। इनके पास से लगभग 28,800 रू. की अवैध गोवा शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आज मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि ग्राम आसरा – कोकपुर मार्ग की ओर से एक पीले रंग के मोटर सायकल में दो व्यक्ति बड़ी मात्रों में अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही आरोपियों को पकडऩे के लिये पुलिस बल रवाना किया गया। रवाना पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही थी, इसी बीच एक पीले रंग के मोटर सायकल अपाचे में दो व्यक्ति आते दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों को कुछ दूर पीछा कर पकड़ा।
पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों से जानकारी लेने पर एक आरोपी ने अपना नाम पता भूपेन्द्र देवांगन पिता विशाल देवांगन उम्र 29 साल निवासी दीनदयाल कॉलोनी, कमला कॉलेज रोड राजनांदगांव तथा दूसरे ने अपना नाम राजा गोस्वामी पिता भरत गोस्वामी, उम्र 39 साल निवासी सृष्टि कॉलोनी अटल आवास राजनांदगांव बताया। दोनों के पास से मध्यप्रदेश निर्मित 5 पेटी गोवा व्हीस्की शराब, प्रत्येक पेटी में 48 नग पौवा जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 28,800 रूपया आंकी गई है। इसके अलावा अवैध तस्करी में लिप्त मोटर सायकल कीमती 40 हजार रू. को भी जप्त किया गया हैं।

आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है


पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत् मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी केपी मरकाम, सहा. उपनिरीक्षक गोवर्धन देशमुख, मेघनाथ सिन्हा, आरक्षक योगेश साहू, चोवा यादव, थलेश देशमुख, मुकेश सोनवानी, केदार कोर्राम, धमेन्द्र सिंह, देवचरण वर्मा का विशेष योगदान रहा।