12 सूत्री मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी ने माईन्स की गाड़ी रोक किया चक्काजाम
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा में 12 सूत्री मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी ने आयरन ओर से भरी माइंस की ट्रकों को रोक चक्काजाम किया जा रहा। इसके चलते आयरन ओर से भरी ट्रकों की लंबी कतारें लगी हुई है।

प्रदर्शन कर रहे हैं आम आदमी पार्टी के नेता दल्ली राजहरा नगर पालिका के उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ने बताया कि 12 सूत्री मांगों को लेकर माइंस की गाड़ियों को रोक प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें प्रमुख रूप क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार, दल्ली राजहरा से भिलाई इस्पात संयंत्र तक आयरन ओर ट्रांसपोर्टिंग ट्रक मालिकों को काम देने, दल्ली राजहरा के विभिन्न झरने, स्टॉप डेम में पटे मिट्टी को निकाल सफाई कराने जाने, दल्ली राजहरा नगर के निवासियों को स्थाई पट्टा दिया जाने, बढ़ते यातायात के चलते घटते दुर्घटना को रोक लगाने जल्द बाईपास सड़क निर्माण कराए जाने, रामघाट रेलवे लाइन में प्रभावित दल्ली राजहरा के दुकानदारों को अतिशीघ्र मुआवजा, खनिज न्यास निधि से 33% राशि दल्ली राजगढ़ राजगढ़ के विकास के लिए प्रदान किए जाने सहित कुल 12 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं ।

वही आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यक्रम प्रभारी दीपक आरदे ने राज्य में कांग्रेस व भाजपा द्वारा मिलीभगत कर सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए राज्य की जनता को ठगने का आरोप लगा। साथ ही मांग पूरी नहीं मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की बात कहते हुए राज्य की जनता के साथ आम आदमी पार्टी खड़े होने की बात कही।