महंगाई पर मुखर हुई कांग्रेस, धरना देकर सौंपा ज्ञापन
देवरी/बालोद। जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन स्थानीय बस स्टैंड मारी में आयोजित किया गया। जिसमें विधायक कुंवर सिंह निषाद उपस्थित थे। विधायक ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के मूल्य में अंधाधुंध बढ़ोतरी कर रही हैं । जिससे आम आदमी के जीवन पर सीधा असर पड़ रहा हैं। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आवश्यक वस्तुओं के भी दामों में वृद्धि हो रही हैं। आज टमाटर का रेट ₹50 से ऊपर हो गया हैं। जिससे गरीब एवं मध्यम वर्ग परिवार प्रभावित हुए हैं । दूसरी ओर कोरोना की महामारी से भी आम आदमी परेशान हैं । वर्तमान में किसानी का समय है और किसानों को डीजल की आवश्यकता हैं इससे किसानी भी प्रभावित हुई हैं । प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार किसानों को राहत देकर उनका बोझ कुछ हल्का किया हैं । धरना प्रदर्शन को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, सुनील गोलछा , जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवन कश्यप , संजीव चौधरी ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर संतोष निषाद , केशव शर्मा , सुमन सोनबोईर , दुर्गा ठाकुर , गिरीश चंद्राकर , राजेश साहू , रुपेश नायक , सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे । धरना के पश्चात तहसीलदार आरआर दुबे को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।