स्कूल को-आर्डिनेटर संघ गुरुर ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व विधायक को सौपा ज्ञापन
गुरुर। छत्तीसगढ़ स्कूल को-आर्डिनेटर संघ गुरुर ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा को ज्ञापन सौंपा। संघ के भूपेंद्र कुमार, छत्रपाल कलिहारी, चिन्तामनी ने बताया आईसीटी डीजी दुनिया योजना के अंतर्गत हाई व हायर सेकंडरी विद्यालयो में स्कूल को आर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है जिन्हें शासन द्वारा मार्च 2020 तक ही सैलरी प्राप्त है इसके बाद से अब तक मानदेय नही मिला है। संघ के जगदीश राम, तरुण कुमार, सूरज ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के दौर में मानदेय नही मिलने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
संघ से जुड़े लोगों ने शीघ्र मानदेय दिलाने, वेतन का पे स्लिप प्रदान कराने तथा पढ़ाई तुंहर दुआर योजना के अंतर्गत स्कूल को आर्डिनेटर को शामिल करने की मांग की गई, इस दौरान मिट्ठूलाल, भारती, योगेंद्र कुमार, वीरेन्द्र, लिकेश कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।