ग्राम भरदा में विधायक संगीता सिन्हा ने पानी टंकी निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
गुरुर। नेशनल हाईवे 930 में स्थित ग्राम भरदा में 50 लाख की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा। विधायक संगीता सिन्हा ने पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया भूमिपूजन के दौरान विधायक श्रीमती सिन्हा के कहा कि प्रदेश सरकार अब गाँव-गाँव मे सड़क बिजली पानी चिकित्सा एवं शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर रही है जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलने लगा हैं। हम ग्रामीणों की हर छोटी सी छोटी समस्याओं का निराकरण करेंगे यहां किसी को कोई परेशानी नही होगी।
जिला पंचायत बालोद सभापति ललिता पीमन साहू ने कहा

कि यंहा ग्रामीण लम्बे समय से पेयजल की समस्या दूर करने मांग रहे थे क्योकि गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पानी की अधिक समस्या रहती है ऐसे में शासन ने ग्रामीणों की मांग सुन ली हैं।
12 वार्ड में पाइप लाइन के साथ होगा पानी की सप्लाई
जानकारी के मुताबिक 12 वार्ड वाले ग्राम भरदा में पानी टँकी निर्माण के साथ पाइप लाइन का भी विस्तार होगा, इस दौरान ग्राम पंचायत भरदा के सरपंच रोहित निषाद, सेक्टर प्रभारी नारद यादव, सेवा सहकारी समिति धनोरा अध्यक्ष पारख साहू सहित समस्त पंच व ग्रामीण उपस्थित थे।