Big ब्रेकिंग न्यूज़- शोक कार्यक्रम में जाना पड़ा महंगा, एक ही दिन में एक ही गांव से 14 कोरोना के केस आए सामने, एक सिकोसा से भी
बालोद। बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक का ग्राम मोखा(रजौली) अब हॉटस्पॉट बनने लगा है। जहां पिछले दिनों एक शोक कार्यक्रम में गांव के कई लोग शामिल हुए थे। यहीं से कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। 2 दिन पहले भी तीन से चार केस सामने आ चुके हैं। अब सोमवार को कुछ देर पहले ही एक साथ 14 केस यहां से निकले हैं। तो एक केस ग्राम सिकोसा से भी है। प्रशासन इस लगातार मिलते केस से दहशत में भी है तो वहीं अब उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए एक-एक व्यक्ति की जांच करवाने की तैयारी भी की जा रही है। मोखा में पहले दो केस मिले। फिर एक साथ 12 केस कुछ देर पहले ही निकले हैं। इससे पूरे जिले में भी कोरना को लेकर खतरा बढ़ने लगा है तो वहीं प्रशासन द्वारा भी अपील की जा रही है जब तक जरूरी ना हो भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें।