बड़ी खबर- नागाडबरी का ही निकला छात्र, 17 साल की उम्र में लगा ली मौत को गले, आत्महत्या का कारण अज्ञात

बालोद। बेलौदी और नागाडबरी के बीच अलग-अलग थाना क्षेत्र की सीमा पर सुबह जो फंदे पर लाश लटकी हुई थी, वह जांच में घटना स्थल बालोद थाने का निकला। जब शव को नीचे उतारा गया, उसकी पहचान नागाडबरी के 17 वर्ष के हरीश कुमार साहू के रूप में हुई। आसपास के ग्रामीणों से जब पता चला कि यह नागाडबरी का रहने वाला है तो पुलिस ने परिजनों को बुलाकर मामले की छानबीन की। आखिर इतनी कम उम्र में छात्र कैसे मौत को गले लगा लिया, अब तक अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

टीआई जीएस ठाकुर ने दैनिक बालोद न्यूज़ को बताया कि छात्र रात में अपने दादा दादी के घर सोने के लिए घर से निकला हुआ था। दादा-दादी अलग मकान में रहते हैं। रात को खाना भी नहीं खाया और घरवालों को बताकर निकला कि मैं दूसरे घर में सोने जा रहा हूं। घर वाले यही समझे की वह सोने चला गया लेकिन ना तो वह दादा दादी के घर पहुंचा न किसी के घर। रात में गांव से निकलकर भटकता रहा। सुबह फंदे पर उसकी लाश लटकी मिली। घर पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ना कोई कॉल डिटेल निकला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रेम प्रसंग का भी अंदेशा है लेकिन अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बारे में परिजन पूरी तरह से अनजान होना बता रहे हैं। ज्ञात हो कि सुबह जब बीच सड़क पर पेड़ पर फंदे पर लाश लटकी मिली तो आसपास के थाना क्षेत्र में सीमा को लेकर असमंजस के चलते कहीं से भी पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। बाद में पता चला कि यह रनचिरई, गुरूर, गुंडरदेही नहीं बल्कि बालोद थाना क्षेत्र का मामला है तो बालोद पुलिस जांच के लिए पहुंची और युवक की शिनाख्त की गई।