मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक अनूठे अंदाज में पहुंचा जिले के पर्यावरण प्रेमी का पैगाम, पढ़िए यह रोचक खबर

बालोद। राज्य में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस जन्मदिन पर जहां लोग कोई ऑनलाइन वीडियो कॉल तो कोई प्रत्यक्ष सीएम को बधाई देने के लिए पहुंचते रहे तो बालोद जिले से भी पर्यावरण प्रेमी भोज साहू निवासी देवरी का पैगाम भी कुछ अनोखे अंदाज में पहुंचा।

दरअसल में छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए भोज साहू ने मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर बादाम का पौधा गिफ्ट किया। यह गिफ्ट पर्यावरण प्रेमी भोज साहू ने संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद के जरिए सीएम तक पहुंचाई। अर्जुन्दा में विधायक कार्यालय पहुंचकर भोज साहू ने विधायक को पहले पौधा भेंट किया। फिर संसदीय सचिव उनके इस खास तोहफे को अपने साथ ले गए। जहां उन्होंने सीएम से कहा कि यह पर्यावरण प्रेमी का पैगाम है। हरियाली सहेजने के लिए उन्होंने इसे मेरे जरिए आप तक भेजा है ताकि छत्तीसगढ़, हरीयर छत्तीसगढ़ बना रहे और पर्यावरण संतुलन भी कायम रहे।