विभा साहू की मांग पर मुख्यमंत्री ने लगाई मुहर,सालिक झिटिया की शराब दुकान स्थांतरित करने के दिए निर्देश
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के सामने शराब भट्टी बंद करने का मांगा उठा था
दैनिक बालोद न्यूज/प्रेम प्रकाश साहू/ राजनांदगांव।प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विभा साहू द्वारा डोंगरगांव विधानसभा के ग्राम सालिक झिटिया (अर्जुनी) में संचालित सरकारी शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहमति प्रदान कर दी है।
ज्ञात हो कि शनिवार 12 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्राम अर्जुनी पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा की। इस दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा सालिक झिटिया स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग भी गई थी, किंतु मुख्यमंत्री द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही थी। अर्जुनी के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री के डोंगरगांव में रात्रि विश्राम की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने श्रीमती विभा साहू के नेतृत्व में डोंगरगांव में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पहुंची, जहाँ श्रीमती साहू ने सालिक झिटिया स्थित शराब भटठी के कारण युवतियों व महिलाओं सहित समस्त ग्रामीणजनों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए सैंकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन दिया और सालिक झिटिया की शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रीमती साहू और क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सहमति जताई और इसके लिए कलेक्टर को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रामीणों से कहा कि मैं स्वयं आप लोगों की समस्या और समाधान के लिए आपके क्षेत्र में आया हूँ
आप सबकी समस्याओं का निराकरण जरूर होगा।
श्रीमती विभा साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन देने वालों में ग्राम सरपंच रेशम लाल साहू, अभिषेक साहू, योगेश साहू, मिथलेश सोनकर, मोहन साहू, दिलेश्वर साहू, मूलचंद साहू, युवराज साहू, डोंगरसिंग साहू, सुनील साहू, मोतिम बाई साहू, अंजू बाई रजक, सुमित्रा साहू, टेमिन बाई साहू, दिलेश्वरी साहू, चुन्नी लाल साहू, टुकेश्वर साहू, राजेन्द्र साहू, केवल साहू, बिमला बाई, लता बाई साहू, महेश साहू, अंजू साहू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।