लाखों पाने के फेर में लाखों गवाएं-पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर ₹3 लाख25 हजार की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बालोद/ अर्जुन्दा। बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में एक साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। जिसमें अर्जुन्दा के ही वार्ड 8 के रहने वाले सुरेश निर्मलकर 32 ने थाने में लिखित शिकायत की है कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने बजाज कैपिटल फाइनेंस कंपनी कोलकाता के नाम से 3:50 लाख का पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देकर ₹3 लाख 25 हजार की ठगी कर ली है। पुलिस सभी दस्तावेजों की जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। सुरेश निर्मलकर के मुताबिक उनके पास 17 तारीख को एक मोबाइल नंबर से फोन आया।

कहा गया कि मैं बजाज कैपिटल फाइनेंस कंपनी कोलकाता का प्रोवाइडर हूं। पर्सनल लोन के संबंध में जानकारी देता हूं। उन्हें लोन की जरूरत थी और वे उनकी बातों में फंस गए। उनके द्वारा कहा गया कि पहले अप्रूवल फीस ₹5500 जमा करने पर आपको ₹3 लाख 50000 तक का लोन मिलेगा। जिसके बाद उन्होंने उनके खाते में पैसा भी डाल दिया और फिर अलग-अलग चार्ज की बात कहते हुए कभी गूगल पे पर तो कभी बैंक के माध्यम से वह उसे पैसा डलवाता रहा। इस तरह कुल ₹325000 डाल चुके लेकिन कोई लोन पास ही नहीं हुआ ना उनका पैसा वापस हुआ। तंग आकर उन्होंने फिर थाने में शिकायत की है।