टप्पा हायर सेकंडरी स्कूल में किया गया वृक्षारोपण

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कर रहे एक पहल

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।विगत दिनों शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टप्पा में वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत शाला परिसर में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया ।विद्यालय परिसर को हरा-भरा एवं विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा स्वयं के व्यय पर एक एक पौधे का रोपण किया गया तथा इसे सुरक्षित रखने के उपाय के साथ-साथ सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य जे के सिंह ने भविष्य में आने वाले पर्यावरण संकट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पर्यावरण बहुत अधिक प्रदूषित हो चुका है जिसके कारण पृथ्वी में रहने वाले समस्त जीवो को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।

संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता हेमंत साहू ने कहा कि

वृक्षारोपण कार्यक्रम एक अहम पहल है क्योंकि जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष ही है यदि वृक्ष नहीं रहेगा तो मानव जीवन संकट में पड़ जाएगा , अतः हमें स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
इस अवसर पर शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किशोर जैन, राजू ढीमर ,शिक्षक गण रामेश्वर लाल साहू ,हीरा लाल साहू ,वीरेंद्र कुमार रंगारी ,त्रिभुवन वर्मा ,डैनीराम वर्मा ,श्रीमती अन्नपूर्णा कोटांगले,सुश्री स्व लेहा खानम शेख ,श्रीमती मोनिका नायक ,श्रीमती निशा मिश्रा, श्रीमती नम्रता बावनकर , सुश्री चंद्रिका भारद्वाज व शाला के कर्मचारी शांति लाल कंवर, लोकेश यादव एवम समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *