बिग ब्रेकिंग न्यूज: भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों ने अनुपूरक बजट में 04 प्रतिशत बचा हुआ डीए व अनियमित कर्मचारियों का 27 प्रतिशत वृद्धि करने का ऐलान किया

दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क। कर्मचारी लगातार अपने डीए केन्द्र सरकार के सामान 42 प्रतिशत मांग कर रहे थे जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सदन में कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत बढ़ाने घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान इस बात की घोषणा की कर्मचारियों को 4% अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया जायेगा। संविदा कर्मचारियों के एकमुश्त वेतन में 27% वृद्धि की जायेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात का ऐलान किया है कि पटवारियों को 500 रू मासिक संसाधन भत्ता मिलेगा। वहीं मुख्यमंत्री ने ग्रामीण न्याय आवास योजना की घोषणा की है। ग्रामीण परिवारों को आवास का ऐलान किया जायेगा।इस खबर से कर्मचारियों ने खुशी का लहर दौड़ गई।