शशांक साहू बने छ ग शालेय शिक्षक संघ डोंगरगांव ब्लॉक अध्यक्ष
डोंगरगांव।छ ग शालेय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई डोंगरगांव का पुनर्गठन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव प्रांगण में जिलाध्यक्ष विष्णु शर्मा व महामंत्री हरीश शर्मा, जिला प्रवक्ता सुंदरलाल चतुर्वेदी के उपस्थिति में पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से शशांक साहू को ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगांव का चयन किया गया। चुनाव पश्चात नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष शशांक साहू के द्वारा अपने उध्बोधन में कहा कि ब्लॉक के समस्त शिक्षक की समस्या मेरी समस्या होगी और उसके निदान के लिए हमेशा ततपर रहूंगा। जिलाध्यक्ष विष्णु शर्मा ने संघ के नियमो व बायलॉज की जानकारी देते हुए नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष को 15 दिवस के भीतर कार्यकारिणी की गठन कर जिलाध्यक्ष के पास सूची अनुमोदन कराने कहा गया। इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, सूर्यकांत बनवाले, लविंद्र साव, ललित महाजन, विजय जैन,गुलाब गावरे, जयचंद पटेल, टोमन चंद्रवंशी, समसुद्दीन अंसारी, कैलास पटेल, बसंत गुप्ता, श्रीमती प्रमिला जैन, नरेश साहू, राहुल जैन, कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा आदि उपस्थित थे।