नगर में हो रही है लगातार चोरी पुलिस का चोरों में खौफ खत्म, थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर रात्रि में चोरी पुलिस को भनक भी नहीं लगा, चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ

नगर में लंबे समय से सी सी टी वी कैमरा बंद पड़ा है पुलिस लगातार चोरी होने के बाद भी हाथ में हाथ लेकर बैठें हुए

दैनिक बालोद न्यूज/ घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर में आये दिन चोरो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है आये दिन अनेकों मौहल्ले मे चोरी की वारदात की घटना घट रही है अभी बीतीं रात्रि में डोंगरगांव से राजनांदगांव जाने वाले मार्ग में तिगाला पेट्रोल से लगा हुआ क्षमा इलेक्ट्रॉनिक दूकान पर चोर पीछे से दीवाल तोड़कर सेंधमारी कर दिया और दुकान के पीछे दरवाजे को खोलकर कोई अज्ञात चोर द्वारा दुकान की पीछे दिवाल मे लगे दरवाजा के पास को सेंद लगाकर दुकान के अंदर प्रवेश कर, रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया जिसका जानकारी सुबह दुकान खोलने के बाद पता चला फिर चोरो का तलाश किया लेकिन कोई जानकारी नही मिल पाया इसके बाद क्षमा इलेक्ट्रॉनिक के मालिक धर्मेन्द्र जैन पिता गिरिश जैन के द्वारा थाना पहुच कर एफआईआर दर्ज कराया है चोरी हुई सामाग्री में प्रमुख रूप फाग मशीन – 01 नग कीमती 5500/- रूपये , डीजे मिक्सर 01 नग कीमती- 6000/-, पार लाईट 05 नगकीमती 12500/-रूपये , एलएडी फोकस 05 नग कीमती 9000/- रूपये , सारपी लाईट 01 नग कीमती 6500/-रूपये , डीए-20 मिक्सर 01 नग कीमती- 2500 रूपये, साम्याना 01 नग , कीमती 2000/- रूपये लगभग कुल जुमला रकम –44,000/-रूपये नही मिला दुकान के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा हुआ चोरी के वारदात करने वाले निश्चित रूप से कैमरे में कैद हुआ जिसका चेहरा में काला कलर का नकाब लगा रखा है अब कैमरा खंगालने के बाद चोर पकड़ में आ सकते हैं।

डोंगरगांव में इससे पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन प्लांट में भी लगभग पांच लाख रुपए के समान चोरी हुई है

नगर में ये पहली चोरी नहीं हुआ है इससे पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी लगभग पन्द्रह दिवस पहले भी चोरी का वरदात हुई है जिसमें आक्सीजन प्लांट के केबल तार, आक्सीजन प्लांट के मोटर मशीन,कापर पाइप जैसे बेशकीमती समानों की चोरी हुई इनके अलावा विद्युत आफिस से भी लाखों का बिजली समान चोरी हुई है जिनका रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज किया गया है जो पुलिस की पकड़ से बाहर है एक ओर पुलिस को शिकायत करने के बाद भी अबतक पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा है जिससे नगरवासियों में चोरो का खौफ पैदा होता हुआ नजर आ रहे हैं कोई भी अपने घर को खाली छोड़ने से डर रहे हैं कब किसके घर चोरी हो जाये अंदाजा नहीं लगा सकते हैं वहीं पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं लगातार चोरी होने के बावजूद पुलिस किसी भी चोर तक नहीं पहुंच पा रहा है।

नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे शो पीस बनकर रहा गया

नगर के सुरक्षा के लिए लाखों रुपए खर्च कर लगाए गये कैमरा बंद पड़ा है अनेकों बार ध्यानाकर्षण के लिए समाचार पत्र में खबर लगाते आ रहे हैं लेकिन इस ओर पुलिस प्रशासन के निष्क्रियता चलते लापरवाही किसी भी प्रकार से इसे चालू करने में ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिस कारण इस तरह का वारदात लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं कैमरे के मेंटिनेंस के लिए बनाएं गये त्रिनेत्रम समिति पर भी प्रश्न चिन्ह उठ रहा है आखिर मेंटेनेंस के लिए दिए गए लाखों रूपयों का किस चीज में खर्च किया गया आखिर त्रिनेत्रम कैमरे का मेंटनेंस क्यों नहीं कराये आखिर समिति के सदस्य लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद भी क्यों ध्यान नहीं दे रहें है।

उपेन्द्र कुमार शाह थाना प्रभारी डोंगरगांव ने कहा कि

नगर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की वारदात की खबर मिल रही है हमने वर्तमान में बंद पड़े सभी कैमरा को चालू करा दिया है जो सी सी टी वी कैमरा में अज्ञात चोर का फोटो सामने आया है पुलिस लगातार चोर को ढूढने में लगा हुआ है साथ ही पुलिस की रात्रि गस्त में तेजी लाई है अज्ञात चोर पुलिस की पकड़ में जल्द ही आएगी।