DainikBalodNews-Exclusive- बालोद जिले में 2 स्टाफ नर्स, सगी बहन, एक मितानिन, बटालियन व आरपीएफ के जवान सहित 7 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, जिले के इस अस्पताल में पदस्थ हैं नर्स, पढ़िए पूरी खबर कहां- कहां मिलें नए मरीज


बालोद। बालोद जिले में कोरोना के मामले थम नहीं रहे। अब स्थिति यह है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला भी इसका शिकार होने लगा है। पिछले दिनों गुंडरदेही के 2 स्वास्थ्य कर्मी शिकार हुए तो अब बालोद ब्लॉक के करहीभदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ 2 स्टाफ नर्स कोरोना की शिकार हो गई है और दोनों सगी बहन भी हैं। जो गुरुर ब्लाक के धोबन पुरी के रहने वाले हैं। इनकी पुष्टि जांच केंद्र से हुई है। इसके अलावा अन्य 5 मिलाकर कुल 7 केस निकले हैं।

बांकी मरीज हैं यहां से


जिसमें एक मरीज धनोरा बटालियन का 31 साल का जवान है। दूसरा मरीज 29 साल का डौंडी का रहने वाला है। तीसरा मरीज 18 साल का युवक है जो वार्ड 24 दल्ली राजहरा का रहने वाला है। चौथा मरीज 31 साल का आरपीएफ का जवान है जो वार्ड 26 दल्ली राजहरा का रहने वाला है। पांचवा मरीज 64 साल की महिला है जो रनचिराई, गुंडरदेही क्षेत्र में मितानीन है और डायबिटीज से भी पीड़ित है।