Exclusive- गांव में चोरी कर जेवरात को डौंडीलोहारा में बेचने आए थे दो चोर, कैसे फिल्मी अंदाज में दोनों को पकड़ा पुलिस ने, पढ़िए पूरी खबर, 75000 के जेवरात बरामद, बाइक भी जब्त

दीपक यादव,बालोद। डौंडीलोहारा पुलिस ने जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपियों को आज गिरफ्तार किया। दोनों जिला राजनांदगांव अंबागढ़ चौकी ब्लाक के ग्राम माहुद मचांदुर के रहने वाले हैं। आरोपी अनिकेत यादव 20 साल का और दूसरा जय सिंग साहू 23 साल का है। दोनों ने 12 अगस्त को अपने ही गांव में बाजीराव के मकान से ताला तोड़कर जेवरात की चोरी की थी। इस जेवरात को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे और ग्राहक की तलाश में शुक्रवार को दोनों चोर बाइक से डौंडीलोहारा तक पहुंच गए। जहां वे एक ज्वेलरी दुकान में गए और चोरी के करधन, पायल को बेचने के लिए मोलभाव करने लगे।

यहां पर हुआ सन्देह

जब्त जेवरात

टीआई ने दैनिक बालोद न्यूज़ को बताया उनके पास कोई बिल भी नहीं था तो ज्वेलरी कारोबारी को संदेह हो गया। बिल दिखाने कहने लगे तो नहीं है कहा। फिर कारोबारी पुलिस को बुलाने की बात करने लगे। इतने में आरोपी घबरा गए और हाथ पांव पकड़कर कहने लगे जितना रेट में लेना है ले लो। पुलिस को मत बुलाओ। कारोबारी को संदेह हो गया कि दोनों चोर हैं और उन्होंने पुलिस को खबर कर दी।

इस तरह पकड़े गए चोर

अनिकेत

तुरंत वर्धमान ज्वेलर्स की घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया।

इस बीच मौके से जय सिंग साहू फरार हो गया। एक आरोपी अनिकेत पकड़ा गया उसके जरिए दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने उनके गांव जाकर पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ धारा 457, 380, 34, 41,1,4 के तहत केस दर्ज किया गया। दोनों से 75000 के जेवरात, एक हीरो हौंडा बाइक भी जब्त की गई। डौंडीलोहारा के प्रभारी टीआई चन्द्रहास नागे ने दैनिक बालोद न्यूज़ को बताया दोनो आरोपी दैनिक रोजी मजदूरी करते हैं। ज्यादा पैसे के जुगाड़ में दोनों चोरी कर बैठे और गांव से 30 किलोमीटर दूर डौंडीलोहारा में ग्राहक तलाशते पहुंचे। जो कारोबारी की सूझबूझ व पुलिस की तत्परता से पकड़े गए।