एक्सक्लूसिव- चचेरे भाई की हो गई कोरोना से मौत सेक्टर 9 अस्पताल में था भर्ती, उनसे मिलने गया बड़ा भाई हुआ कोरोना का शिकार, रिपोर्ट आई पॉजिटिव, परिवार के अन्य 17 सदस्य भी होम क्वॉरेंटाइन, पढ़िए बालोद जिले का है पूरा मामला
बालोद। जिले में कोरोना से एक की मौत हो गई है। मृतक का मूल ग्राम देवरी (खुरसुनी) है हालांकि मृतक शारदा पारा भिलाई में रहता था और उसे टाइफाइट हो गया था। इलाज के दौरान उसे सेक्टर 9 में भर्ती कराया गया था। जहां 4 अगस्त को उसकी मौत हुई। जब कोरोना जांच कराई गई रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनसे मिलने के लिए गांव से कई परिजन आए हुए थे। बुधवार को उन सभी परिजनों का टेस्ट हुआ था। मृतक कोरोना पीड़ित भाई के प्राइमरी संपर्क में आने के कारण अब 53 वर्ष के बड़े भाई (चचेरे) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब परिजनों से पूछताछ हुई तो यह जानकारी आई थी कि उनके गृह ग्राम से कई लोग मिलने के लिए शारदा पारा कैंप 2 स्थित घर आए थे। विभाग संबंधित को ट्रेस करते हुए बुधवार को गांव पहुंची थी और जो-जो भी उनसे मिलने के लिए आए थे उनका टेस्ट हुआ था। एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाकी की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अभी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है उसमें कोरोना के कुछ लक्षण भी है। जब से वह संबंधित मरीज से मिलकर आया था उसे बुखार की शिकायत भी है। सभी परिजन मृतक के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। अंदाजा है कि और भी कोरोना के मामले सामने आ सकते हैं।