बढ़ई का काम करता था युवक, आत्महत्या की वजह अज्ञात

बालोद। बीती रात को लगभग 10:00 से 10:30 बजे के बीच पाररास रैक प्वाइंट रेलवे ट्रैक के बीच एक युवक की लाश मिली थी। जो मालगाड़ी से कटी हुई थी। देर रात को युवक के कपड़ों से उसकी पहचान हुई। जो पाररास वार्ड एक का रहने वाला प्रमोद रामटेके पिता धरमपाल था। प्रमोद रामटेके कारपेंटर यानी बढ़ई का काम करता था। उसने आत्महत्या क्यों की, यह अब तक अज्ञात है। पुलिस सारे पहलुओं पर जांच कर रही है। देर रात को परिजन भी घटना की जानकारी मिलने के बाद हालात देखने के लिए पहुंचे थे। कपड़ों से उन्होंने पहचान किया तो पता चला यह उनका ही बेटा है। ज्ञात हो कि पहले चेहरा बुरी तरह से कुचला जाने के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा था। इससे पुलिस और रेलवे टीम भी असमंजस में थी कि इस के परिजन व शव की शिनाख्ति कैसे करेंगे। देर रात तक टीम छानबीन करती रही।