एक्सक्लूसिव ” गुरू तुझे सलाम” से जुड़ेंगे शिक्षक और बच्चे, 2 मिनट में ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए रखेंगे अपनी भावना, पालकों की मन की बात को भी टटोलने चलेगा अनूठा अभियान

दीपक यादव, बालोद। स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पढ़ाई तुंहर दुआर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अब ” गुरू तुझे सलाम” अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत स्कूल शिक्षा मंत्री ने कर दी है । वहीं इसे हर जिला व ब्लॉक स्तर तक पहुंचाने के लिए भी कार्य योजना बनाई गई है। इस संबंध में समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के प्रबंध संचालक ने  सभी डीईओ, प्राचार्य ,जिला मिशन समन्वयक को आदेश भी जारी कर दिया है। इसकी तैयारी के लिए  मंगलवार को एक ऑनलाइन बैठक राज्य स्तर पर आयोजित की गई।  जिसमें जिले के सभी ब्लॉक, जिला व संकुल के नोडल अधिकारी भी शामिल हुए। शिक्षक 11 जून से तो बच्चे 13 जून और पालकों को इससे 16 जून से जोड़ा जाएगा। सबके लिए समय सारणी तय कर दी गई है कि कब-कब क्या-क्या होना है।

गुरु तुझे सलाम कैंपेन शिक्षकों व पालकों के बीच के संबंध को मजबूत करेगा
प्रबंध संचालक जितेंद्र शुक्ला ने सभी अफसरों से कहा है कि कार्यक्रम का सही लाभ तभी मिल सकेगा, जब हम अपने शिक्षकों व पालकों के बीच के मिसिंग लिंक को पाट सके। इस हेतु सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार करते हुए हम अपने शिक्षकों, पालकों को लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर बच्चों को सीखने में सहयोग करने हेतु उनका आभार व धन्यवाद देते हुए उनसे बच्चों की पढ़ाई में आगे भी सहयोग देने की अपेक्षा करेंगे। इस अभियान के अंतर्गत सभी शिक्षक अपने पालकों से मोबाइल पर संपर्क करेंगे और उनके बच्चों की पढ़ाई का हालचाल जानेंगे। उनके सीखने में आवश्यक सहयोग देने हेतु टिप्स देंगे। इस प्रकार से बातचीत कर सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपने अनुभव लिखेंगे और फोटो आदि को निर्धारित गूगल ड्राइव में अपलोड करेंगे। संकुल स्तरीय नोडल अधिकारी उनके सभी शिक्षकों द्वारा इस कार्य को किए जाने के संबंध में रिकॉर्ड रखेंगे। 

गुरू तुझे सलाम अभियान

संकुल से राज्य स्तर तक के शिक्षकों के “अहा क्षण” पर 2 मिनट की बात

सभी शिक्षकों के जीवन में कोई ना कोई ऐसा क्षण आता है जिसे अपना अहा मोमेंट मान सकते हैं। अहा वह क्षण होता है जिसमें अचानक कोई नया आईडिया, किसी नए खोज, किसी ऐसे चीज की जानकारी जो पहले से आपके भीतर है पर आपके अचानक पहचान, सही समय में सही आईडिया का सामने लाना, कक्षा अध्यापन के दौरान कुछ नई चीजें, शिक्षा से जुड़े कोई यादगार पल ,आईडिया सामने आना, ऐसे कुछ ना कुछ बातें हमारे आपके जीवन में सभी ने महसूस की होगी,अपने ऐसे अहा क्षण को सभी शिक्षकों को पहचानने का एक अवसर इस कार्यक्रम के माध्यम से मिलेगा। ऐसे आईडियाज का संकलन हम कर सकेंगे।  

अभियान की तैयारी करते सहायक संचालक एम सुधीश, ऑनलाइन ली बैठक

बच्चे भी अपने प्रेरणास्रोत शिक्षक पर 2 मिनट की रखेंगे बात 

पढ़ाई तुंहर दुआर पोर्टल के जिला मीडिया प्रभारी जय राम निर्मलकर ने dainikbalodnews.com को बताया कि इस कार्यक्रम को संकुल से लेकर जिलों के नोडल अधिकारी आयोजित करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को अपने पसंदीदा शिक्षकों के बारे में 2 मिनट बोलने का अवसर दिया जाएगा। इससे उनके सोचने, बोलने, अभिव्यक्ति के पहचान के साथ शिक्षकों को भी पता चल सकेगा कि उनमें कौन-कौन से एलिमेंट है। जो बच्चों के बीच उनकी साख को बढ़ाते हैं।  इसी तरह पालकों को भी इस कार्यक्रम से जोड़कर उनके द्वारा ऑनलाइन शिक्षा, उन्हें राज्य से उपलब्ध विभिन्न ऐप व सुविधाओं के बारे में विचार व बच्चों द्वारा उनके उपयोग की स्थिति एवं कोरोना के बाद स्कूल खोले जाने पर अपने विचार रखे जाने हेतु 2 मिनट का समय दिया जाएगा।