गांव के बाद अब शहरों में भी लगने लगा मोहल्ला क्लास, बुनियादी मिडिल स्कूल से हुई शुरुआत

बालोद। शासन ने पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए मोहल्ला क्लास लगाने की अनुमति दी है तो वहीं इसकी शुरुआत पिछले दिनों ग्रामीण क्षेत्र में हो चुकी है। अब शहरी क्षेत्र के स्कूलों में भी इसे शुरू किया जा रहा है। बालोद शहर में इसकी शुरुआत बुनियादी मिडिल स्कूल से हुई है। जहां स्कूल के पास में ही स्थित कला मंच पर मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।

प्रधान पाठक पीसी केसरिया ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो और वह इस कोरोना काल में भी अपनी शिक्षा व्यवस्था को निरंतर जारी रख सके इसलिए शासन के निर्देश पर यह मोहल्ला क्लास लगाया जा रहा है।

कलेक्टर का भी है निर्देश, फिजिकल दूरी का पालन कर लगाए क्लास


कलेक्टर जनमजेय महोबे ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किया है कि फिजिकल दूरी का पालन करते हुए बच्चों को निर्धारित जगहों पर खुले में बैठाकर मोहल्ला क्लास लगाया जाए। लाउडस्पीकर के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाए। इसका अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है और अब गांव सहित शहरी क्षेत्र में भी मोहल्ला क्लास की संख्या बढ़ती जा रही है। बच्चे भी इसमें खास दिलचस्पी लेने लगे हैं। घर।मे रहकर बोर हो चुके बच्चे अब पढ़ाई को लेकर गंभीर हो रहे हैं।