नदी में अधिक बाढ़ आने से दर्री एनीकट हुए क्षतिग्रस्त विभागीय जांच करने की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अवैध रेत उत्खनन का नतीजा-रामकुमार गुप्ता
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।लगातार हुई बारिश से मटिया से लगे दर्री एनीकट पुल और सीढ़ी पचरी एक ही बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया है एनीकट पुल के बीचो बीच लंबी दरार आ गई है जिससे आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है इस मार्ग से आने जाने वालों को जान जोखिम में डालकर गुजारना पड़ेगा अगर समय के रहते विभागीय कार्यवाही नहीं हुई तो बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है एनीकट के ऊपर लगे ब्रह्मचारी मंदिर धार्मिक स्थल है जहां पर पूरे जिले के लोग आए दिन इस मंदिर में भगवान का दर्शन करने के लिए जाते हैं आसपास के लोग प्रतिदिन पूजा पाठ करने के लिए इसी मार्ग से होकर मंदिर जाते हैं अब इस मार्ग में खतरा बढ़ जाने से लोगों को 5 किलोमीटर दूर सफर कर दर्शनार्थियों को मंदिर का दर्शन के लिए जाना पड़ेगा यह मंदिर जिले के एकमात्र मंदिर है जहां पर सभी देवी देवताओं का मूर्ति स्थापित हुआ है मंदिर से लगा हुआ एनीकट लोग दर्शन के लिए आते हैं साथ ही लगे निकट में स्नान भी करते हैं अब लोगों को जान माल का खतरा बना रहेगा यहां पर पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कोई भी प्रकार के रोक के लिए सावधान एरो बोर्ड अब तक नहीं लगाया है ना ही इस मार्ग में आने जाने वालों को के लिए कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया है जिससे अनजान में इस मार्ग पर गुजरने वाले को बड़ी ही चुनौतीपूर्ण है वह जोखिम भरा मार्ग रहेगा अगर इस एनीकट को दोबारा शीघ्र नहीं बनाया गया तो आसपास गांव वाले शीघ्र ही आंदोलन करने पर मजबूर होंगे ।
एक ओर बाढ़ के तेज बहाव से नदी में बनी एनीकट सभी गेट बंद होने से प्रोटेक्शन वाल ही टूट गया था भाजपा मंडल के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता ने एनीकट में हुए क्षतिग्रस्त की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए स्थानीय एसडीएम को एक आवेदन दिया है।
श्री गुप्ता ने आरोप लगाया है कि
रेत की अवैध उत्खनन के चलते नदी किनारे अत्यधिक गहराई हो जाने से एनीकट के आसपास जमीन में पिछले वर्ष अवैध रूप से रेत का निकासी किया गया था जिस पर राजस्व विभाग की टीम व जिला पंचायत सदस्य ने अवैध रेत डंप करने वाले के खिलाफ जप्त कर पंचनामा कराया था यहां पर हुए अवैध उत्खनन के चलते ही एनीकट के अंतिम छोर में अत्यधिक गहराई हो जाने से बाढ़ की बहाव से पुल और पचरी दोनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है एनीकट को नुकसान होने का मुख्य कारण एनीकट से लगे अवैध रूप से रेत उत्खनन होना बताया गया है श्री गुप्ता ने बताया है कि यहां पर लंबे समय से पिछले वर्ष दिन और रात अवैध रूप से रेत निकासी होने से एनीकट से लगे जमीन की गहराई अधिक हो जाने से एनीकट को दबाव बनाया है इस बाढ़ ने एनीकट के अंतिम छोर पर दबाव बनाते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे भारी नुकसान हुआ है इस एनीकट को पुनः दोबारा बनाने की मांग की गई है साथी दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है श्री गुप्ता ने लगातार हुई बारिश ने क्षेत्र के किसानों की फसल और सब्जी में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग भी की गई है।