भंडेरा के ग्रामीणों को नई पाइप लाइन से मिलेगा पीने का पानी संसदीय सचिव ने पाइप लाइन विस्तार का किया शुभारंभ

देवरीबंगला। संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने भंडेरा में नवीन नल जल योजना के तहत निर्मित पाइप लाइन विस्तार का उद्घाटन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने की । सरपंच खेमिन ढाले ने अधिक क्षमता वाली पानी टंकी तथा भंडेरा के भाटापारा मार्ग तथा भंडेरा से हसौद मार्ग डामरीकरण की मांग की । संसदीय सचिव ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले छ माह से लोगों को बहुत परेशानी हुई हैं । इसके बाद भी प्रदेश सरकार ने किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से मदद पहुंचाने का कार्य किया हैं । गोधन न्याय योजना एवं नरवा गरवा घुरवा बाड़ी से भी ग्रामीण ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में निर्माण एवं विकास कार्यों के कई प्रस्ताव राज्य शासन को दिए गए हैं । जिसमें सड़कों के नवीनीकरण तथा नए पुल पुलिया का निर्माण , सिंचाई का रकबा बढ़ाना प्रमुख हैं । जनपद अध्यक्ष ने भंडेरा में पेयजल हेतु दो नए बोर खनन की मांग की । इस अवसर पर खेरथा सरपंच विक्रम सिन्हा , सुरसुली सरपंच , ऐमीन साहू ,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, उपसरपंच रमेश साहू , केदार देवांगन , झाडूराम ठाकुर , मालती बाई , खेदुराम जायसवाल , मूनसी ठाकुर उपस्थित थे ।